पटना: शुक्रवार से शुरू होने वाली विधान मंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर अहम तैयारियां की गई है. इसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने नियुक्त किये गए पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया.
पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश
एसएसपी गरिमा मलिक ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही पूरी होने तक तैनात किये गए स्थान से कर्मी नहीं हटेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि नियुक्त किए गए सभी पुलिसकर्मियों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. ड्यूटीन के दौरान सभी को पहचान पत्र पहने रहना होगा.
विधान मंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही को लेकर सुरक्षा चौक-चौबंद
जिला प्रशासन की ओर से बिहार विधान मंडल के सत्र को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारियां कर ली गई है. परिसर के अंदर और बाहरी हिस्सों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
पटना एसएसपी और डीएम
विरोध प्रदर्शन और मार्च पर नकेल
वही जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि सत्र के दौरान विधान मंडल की सुरक्षा कई चक्रों में की गई है. इसके लिए जगह-जगह दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है. गर्दनीबाग थाना स्थित धरना स्थल के पास भी भारी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है. वहीं, पिछले सत्र से सबक लेते हुए अलग-अलग संगठनों के विरोध प्रदर्शन और मार्च पर नकेल कसने के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं.