बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DIG के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, थाने में PRO सिस्टम बना मजाक - dig rajesh kumar

पटना में डीआईजी राजेश कुमार के आदेश पर पीआरओ सिस्टम की शुरुआत की गई थी. लेकिन आज के समय में एक भी थाने में पीआरओ मौजूद नहीं हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 12, 2019, 10:40 PM IST

पटना:डीआईजी राजेश कुमार ने पिछले साल हर थाने में एक पीआरओ को तैनात करने के निर्देश दिए थे. जिससे शिकायत दर्ज कराने आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. लेकिन पांच महीनों के अंदर ही डीआईजी के आदेशों की धज्जियां उड़ती दिख रही है.

इन थानों का है बुरा हाल
ईटीवी भारत के रिपोर्ट ने जब कदमकुआं थाना, बहादुरपुर थाना, पत्रकार नगर थाना और कंकड़बाग थाने का जायजा लिया तो इन सभी थानों से पीआरओ साहब नदारद दिखे. इस बाबत जब पूछताछ की गई तो यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कई तरह के बहाने देने शुरू कर दिए. यही नहीं कदमकुआं थाने में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां पीआरओ की कुर्सी पर थाने में फरियाद लेकर आई एक बुजुर्ग महिला आराम फरमाते नजर आईं.

संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

PRO सिस्टम की हुई थी शुरुआत
दरअसल, पटना और नालंदा के सभी थानों में पिछले साल 29 दिसंबर से डीआईजी राजेश कुमार के आदेश पर पीआरओ सिस्टम की शुरुआत की गई थी. डीआईजी के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य शिकायत दर्ज कराने आने वाले फरियादियों को बेहतर सुविधा प्रदान कराना था. लेकिन पांच महीने के अंदर ही इन आदेशों को नजरअंदाज कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details