पटना: सीएम नीतीश कैबिनेट का विस्तार कर रहे हैं. राज्यपाल लालजी टंडन ने नये मंत्रियों को शपथ दिलाई है. सबसे पहले अशोक चौधरी, श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव और बीमा भारती ने शपथ ली. इस दौरान सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई वरीय नेता मौजूद रहें.
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही नीतीश ने लिया फैसला
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद ही नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया है. इस विस्तार में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. नीतीश कुमार ने जदयू कोटे से अच्छे नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला लिया है. मंत्रिमंडल विस्तार के तहत जेडीयू कोटे से आठ विधायक, विधान पार्षदों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलेगी. मौजूदा समय में 11 मंत्रिपद रिक्त हैं.