पटना:छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वे सीएम से औपचारिक मुलाकात करने आए थे, लेकिन जहां तक चुनाव की बात है तो मुख्यमंत्री के सामने हमने अपनी बात रख दी है. वैसे एनडीए की संभावित सीटों में से सुपौल लोकसभा सीट पर एलजेपी और जेडीयू ने दावा ठोका है.
टिकट की ख्वाहिश! नीतीश से मिले MLA नीरज कुमार बबलू और अशोक सिंह - रफीगंज विधायक
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची चल रही है. वहीं, अपनी उम्मीदवारी को लेकर नेताओं की गणेश परिक्रमा भी जारी है. इसी बीच शनिवार को बीजेपी और जेडीयू के विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी इच्छा जाहिर की है.
![टिकट की ख्वाहिश! नीतीश से मिले MLA नीरज कुमार बबलू और अशोक सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2710241-686-7186dddc-f91b-456b-b8d4-09677fe96ed9.jpg)
Neeraj kumar Bablu
नीरज कुमार बबलू और अशोक कुमार सिंह
सुपौल लोकसभा सीट को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि एनडीए के जो भी प्रत्याशी आएंगे, वह अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे. मगर उस क्षेत्र से उनकी एमएलसी पत्नी नूतन सिंह आती हैं. यदि इस सीट पर हमें मौका मिलता है तो हम जरुर जीत हासिल करेंगे.
वहीं, रफीगंज से जेडीयू विधायक अशोक कुमार सिंह भी सीएम से मिले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक अपनी पत्नी के लिए औरंगाबाद सीट से टिकट चाह रहे हैं. हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुलाकात औपचारिक थी.