पटनाः संकल्प रैली को लेकर लोगों का हुजूम सड़कों पर नजर आने लगा है. डाक बंगला चौराहे पर सुबह से ही लोग हाथ में जेडीयू का झंडा लेकर नारे लगाते हुए गांधी मैदान की ओर बढ़ रहे हैं. रैली को लेकर जो उत्साह जेडीयू कार्यकर्ताओं में नजर आ रहा है उसके मुकाबले बीजेपी कार्यकर्ता अभी तक गांधी मैदान के लिए रवाना होते नहीं दिखे.
संकल्प रैली को लेकर उत्साह में जेडीयू कार्यकर्ता, लगा रहे नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे - jdu
गांधी मैदान की ओर जाने वाले लोगों में ज्यादातर कार्यकर्ता जेडीयू के ही दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी के पटना पहुंचने के बाद गांधी मैदान की ओर रवाना होंगे.
गांधी मैदान की ओर जाने वाले लोगों में ज्यादातर कार्यकर्ता जेडीयू के ही दिखाई दे रहे हैं. वे हाथ में जेडीयू का निशान लेकर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांधी मैदान की ओर निकल पड़े हैं. एनडीए की रैली में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं. जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी के पटना पहुंचने के बाद गांधी मैदान की ओर रवाना होंगे.
11.45 पर पीएम पटना एयरपोर्ट से रवाना होंगे
प्रधानमंत्री मोदी आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मिशन 2019 का आगाज कर रहे हैं. वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 10 बजे पटना के लिए रवाना होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 11:45 तक गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे.