पटना:बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 126 पहुंच गई है. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद का कहना है कि मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है. मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस से बच्चों की मौत पर स्थानीय सांसद अजय निषाद ने कहा है कि, 'पूरे बिहार के बच्चे मुजफ्फरपुर आते हैं. आईसीयू की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है. एक बेड पर 3-3 बच्चों तक का इलाज हो रहा है, यह दिखाता है कि संसाधन की कमी है. अगर हम अभी इसपर काम करेंगे तो अगले साल तक स्थिति काबू में आ जाएगी.'
'इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तापमान'
सांसद निषाद ने कहा कि इस बार मरीजों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ी है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण तापमान है. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि लिची खाने से ऐसा हो रहा है तो कुछ कह रहे हैं कि कुपोषण के कारण ऐसा हो रहा है. फिलहाल इसका वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. डॉक्टर और सरकार इसका पता लगाने में जुटी हुई है. इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे.
सवाल : क्या CM नीतीश कुमार आएंगे?
दूसरी तरफ, बिहार के मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे मंत्री श्याम रजक से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या चमकी बुखार की वजह से 80 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद क्या CM नीतीश कुमार यहां आएंगे? तो बिहार के मंत्री श्याम रजक ने कहा, 'सीएम द्वारा हर चीज पर निगाह रखी जा रही है. क्या महत्वपूर्ण है? यहां आने वाले मरीजों की निगरानी और इलाज करना या फिर सीएम का यहां आना?'