बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलसंकट के बीच मंत्री का दावा, दूर की जा रही है पेयजल समस्या

विनोद नारायण झा का कहना है कि सरकार का यह संकल्प है कि गर्मी के मौसम में राज्य के किसी भी इलाके में किसी भी परिस्थिति में पानी की समस्या से आम लोगों को कठिनाई नहीं होने दी जाएगी.

विनोद नारायण झा

By

Published : Jun 7, 2019, 4:10 PM IST

पटनाः भीषण गर्मी में सूखे की मार के बीच लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ने दावा किया है कि राज्य में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हालत में पानी के संकट की समस्या नहीं होने दी जाएगी.

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा का कहना है कि सरकार का यह संकल्प है कि गर्मी के मौसम में राज्य के किसी भी इलाके में किसी भी परिस्थिति में पानी की समस्या से आम लोगों को कठिनाई नहीं होने दी जाएगी. पेयजल व्यवस्था के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. ऐसी कोई भी समस्या होती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

'चापाकल की मरम्मत का कार्य जारी'
विनोद नारायण झा ने कहा कि विभाग ने पहले से ही चापाकल की मरम्मत के लिए साधारण मरम्मती दल तैनात किए हैं. साथ ही अभी भी मरम्मत कार्य जारी है. अभी तक पूरे राज्य के सभी जिलों में 15010 चापाकलों की मरम्मत करवाई जा चुकी है.

विनोद नारायण, पीएचईडी मंत्री

स्पेशल मॉनिटरिंग का दावा
मंत्री ने कहा कि राज्य के जिन जिलों में भूजल स्तर घट रहा है उस पर भी विभाग की नजर है. वहां स्पेशल मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्यालय स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष कार्यरत है जिसकी कार्य अवधि सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक है.

जारी किए टोल फ्री नंबर
विनोद नारायण झा ने कहा कि आम लोगों की शिकायत प्राप्त करने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी विभाग ने जारी किए हैं. इसमें मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई भी तुरंत की जाती है. उन्होंने कहा कि समस्याग्रस्त इलाकों में अभी 499 जल टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. सरकार और कागजी आंकड़ों के बीच राज्य में पेयजल की समस्या जस की तस ही नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details