बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 अप्रैल से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का कर सकते हैं आवेदन, 9 से स्क्रूटनी के लिए - matric compartmental exam

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के स्क्रुटनी एवं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के आवेदनों के तारीखों की घोषणा कर दी है. छात्र 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक कर सकेंंगे आवेदन.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 8, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 7:48 AM IST

पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के स्क्रुटनी एवं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किये है. स्क्रुटनी के लिए आवेदन आगामी 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगा. जबकि कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का के ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक भरा जाएगा.

11 से 16 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए 11 से 16 अप्रैल तक समिति के वेबसाइट परीक्षा फॉर्म उपल्बध रहेगा. परिक्षार्थियों को यहा से फॉर्म डाउनलोड कर दिए गए शुल्क के साथ इसे भर करजमा करना है.

परीक्षा की तिथि

वेबसाइट पर उपल्बध है फार्म

शिक्षण संस्थानों के प्रधान माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को 11 से 16 अप्रैल तक समिति के वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर उपलब्ध करा देंगे इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा डाउनलोड परीक्षा फॉर्म को भरे जाने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान उक्त अवधि दिनांक तक परीक्षा फॉर्म भरेंगे तथा शुल्क जमा करेंगे.

आनंद किशोर, बिहार बोर्ड अध्यक्ष

छात्रों के मिलेगा विशेष अवसर

इस परीक्षा में नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के वैसे पंजीकृत एवं सेंटर परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी जिनके द्वारा संबंधित शिक्षण संस्थान में परीक्षा आवेदन पत्र एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा किया गया है, इसके बावजूद शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण पंजीकृत छात्र छात्राओं का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा गया. वैसे छुटे हुए परीक्षार्थियों को एक विशेष अवसर दिया जा रहा है. वहीं, 2019 में सम्मिलित होने वाले एवं वंचित पूर्वर्ती कोटी के वैसे परीक्षार्थी जिनके द्वारा अपने शिक्षण संस्थान में परीक्षा आवेदन पत्र में शुल्क जमा किया गया, परंतु संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरते समय उन्हें पूर्वर्ती के बदले कंपार्टमेंटल कर दिया गया था और समिति द्वारा सुधार नहीं किया गया, वैसे परीक्षार्थियों के लिए भी विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

साथ ही आयोजित परीक्षा में किसी एक विषय का परीक्षा छूट जाने वाले वैसे परीक्षार्थी भी इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण वैसे परीक्षार्थी विषयों में से किसी एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए हो तो वे उत्तीर्ण होने तक लगातार तीन अवसर ले सकते हैं. प्रथम अवसर माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा, दूसरा अवसर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का, तीसरा अंतिम अवसर माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा दिया जाएगा.

छात्रों को दिए गए हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क ऑनलाइन जमा करने के लिए सिर्फ संबंधित विद्यालय के प्रधान ही समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए समिति के वेबसाइट www.biharboardonline.in पर लॉग इन करने के लिए समिति द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड विद्यालय के प्रधान को पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 061 223227 पर निराकरण किया जा सकता है.

Last Updated : Apr 8, 2019, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details