पटना: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब घटक दलों के बीच अंदर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने महागठबंधन के 3 दलों पर हार का ठीकरा फोड़ा हैं. उनके बयान पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया जाहिर की.
कौकब कादरी पर मांझी का तंज-उनके जैसे नेता के बयान को गंभीरता से नहीं लेते - Hindustani Awam Morcha
जीतन राम मांझी ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी पर तंज कसा है. यह उनकी निजी राय है उनके बयान को तवज्जो नहीं देता.
जीतन राम मांझी का तंज
जीतन राम मांझी ने कांग्रेस के कौकब कादरी पर तंज कसते हुए कहा कि है कि उनका बयान मैंने सुना ही नहीं है. अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो भी यह उनकी निजी राय है. बहुत जल्द कांग्रेस और गठबंधन के सभी घटक दलों की समीक्षात्मक बैठक होने वाली है. इस संबंध में मेरी बात आरजेडी सुप्रीमो के साथ हो गई है. अगर मदन मोहन झा या फिर राहुल गांधी का कोई संदेश हमें मिलता है. तो फिर कोई बात होती.
कौकब कादरी की प्रतिक्रिया
बता दें कि हार के बाद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने हार की ठीकरा हम, रालोसपा और वीआईपी पर फोड़ा था. उन्होंने कहा था कि इन दलों के साथ गठबंनधन तो हुआ लेकिन हैसियत के हिसाब से सीटों का बंटवारा नहीं हुआ. इस वजह से तीनों पार्टियों के प्रदर्शन का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा है.