पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भले ही पहले चरण में छठ पर्व को लेकर वोटिंग प्रतिशत कम हुआ हो लेकिन जीत महागठबंधन की ही होगी.
'वोट खरीदने की कोशिश'
मधेपुरा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर मांझी ने कहा कि शरद यादव महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. वहां मुकाबला तो है लेकिन उनके आगे कोई टिकने वाला नहीं है. बिना नाम लिए पप्पू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा कि मधेपुरा में पैसे की बदौलत कुछ लोग वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वहां की जनता शरद यादव को ही अपना नेता चुनेगी.
जीतन राम मांझी से बात-चीत करते संवाददाता अरविंद राठौर कोई अंदरूनी कलह नहीं- मांझी
सुपौल सीट को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच चल रहे अंदरूनी कलह पर मांझी ने दावा किया की सुपौल कांग्रेस के खाते में है. रंजीता रंजन वहां से चुनाव लड़ रही हैं. इसे लेकर कोई भ्रम नहीं है. वहीं, खगड़िया सीट को लेकर उन्होंने कहा कि वहां से वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी चुनाव लड़ रहे हैं और वे सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे.
नीतीश पर तंज
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने सीएम नीतीश पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होकर कई बड़ी बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे तो भी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे और आज सिर्फ सत्ता के सुख और कुर्सी की खातिर डीएनए पर सवाल उठाने वालों के साथ मिल गए हैं.