बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश ने की आरक्षण स्लैब बढ़ाने की मांग, मंत्री बोले- केंद्र को भेजेंगे प्रस्ताव - patna

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण स्लैब बढ़ाने की मांग सदन के अंदर करते हुए कहा कि इसपर चर्चा होनी चाहिए. चर्चा के बाद सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाना चाहिए.

मदन सहनी

By

Published : Feb 13, 2019, 11:48 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. बजट सत्र के अपने अभिभाषण में नीतीश कुमार ने कहा कि 2021 में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. इसी आधार पर आरक्षण की सीमा तय होनी चाहिए.

10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा कि इसका विरोध करना सही नहीं है. क्योंकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि 1931 में अंतिम बार जाति आधारित जनगणना हुई थी. इस मुद्दे को मैं 1990 से लगातार उठा रहा हूं. बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार का आरक्षण को लेकर स्टैंड साफ है. हम लोग इस पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन जो लोग आरक्षण को लेकर यात्रा पर निकले हैं. उन्हें यह बताना चाहिए कि 15 साल उनकी सरकार थी. तब उन्होंने क्यों नहीं आरक्षण की बात की.

मदन साहनी, मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार का आरक्षण को लेकर स्टैंड साफ है. हम लोग इस पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन जो लोग आरक्षण को लेकर यात्रा पर निकले हैं. उन्हें यह बताना चाहिए कि 15 साल उनकी सरकार थी. तब उन्होंने क्यों नहीं आरक्षण की बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details