पटना: शिक्षा में सुधार के मुद्दे पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने जन आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर रालोसपा समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया. इसमें उपेंद्र कुशवाहा भी घायल हो गए हैं. साथ ही कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं.
इस मार्च के दौरान कुशवाहा महामहिम राज्यपाल से मिलकर 'शिक्षा में सुधार जनअधिकार' मामले पर अपना ज्ञापन सौंपने वाले थे. लेकिन इससे पहले पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के दौरान कुशवाहा घायल हो गए. फिलहाल उपेंद्र कुशवाहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, रालोसपा समर्थकों को भी चोटें आई हैं.
वहीं, इस लाठीचार्ज पर जहानाबाद सांसद अरुण कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर ही सरकार लाठीचार्ज करती है. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने बिहार में जल्द राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. साथ ही, उन्होंने 24 घंटे में 8 अपराधिक घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.
RLSP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज इससे पहले राजभवन के दौरान कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लगातार चौपट किया गया. इसे सुधारने के लिए सरकार को अविलंब उनकी सभी मांगों को मानना होगा.उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए यह मार्च किया जा रहा है. पार्टी पिछले 2 सालों से इस मुद्दे पर आवाज उठाती रही है. आगे भी यह आंदोलन जारी रहेगा.