पटना:ललन सिंह ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री ललन सिंह ने लोकसभा का सदस्य चुने जाने के बाद सोमवार को विधान परिषद सभापति के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंपा.
दरअसल, ललन सिंह ने इस बार के लोकसभा चुनाव में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के टिकट पर जीत हासिल की है. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी को दी शिकस्त
बता दें कि ललन सिंह मुंगेर में कांग्रेस प्रत्याशी बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को करारी शिकस्त दी है. जेडीयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने महागठबंधन से कांग्रेस की प्रत्याशी नीलम देवी को 1,67,937 मतों से पराजित किया था.
मंत्री पद से भी देंगे इस्तीफा
विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब ललन सिंह बहुत जल्द मंत्री पद से भी इस्तीफा देंगे. क्योंकि वो अब लोकसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार में बन सकते हैं मंत्री
दरअसल, ललन सिंह नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाते हैं. इस कारण सियासी गलियारों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू कोटे से वो केंद्र में मंत्री बन सकते हैं.