कीर्ति आजाद ने पहले कहा था 1999 में बूथ लूट कर बना सांसद, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी - बिहार न्यूज
बिहार में बूथ लूट की बदौलत चुनाव जीतने की बात कहने वाले कांग्रेस नेता कीर्ति झा आजाद बैकफुट पर आ गए हैं. विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली है. सांसद ने कहा कि उन्होंने हंसी-मजाक में ये बात कही थी.
Leader
दरभंगा:कांग्रेस का दामन थामने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे कीर्ति आजाद ने कांग्रेस दफ्तर में अपने संबोधन में कहा था कि 1999 में मेरे लिए भी बूथ लूटने का काम हुआ था. उनके पिताजी के समय भी यही काम होता था.