बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, कई मरीजों की मौत, 100 से ज्यादा पलायन - PMCH

जूनियर डॉक्टर हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष पर दवा की दलाली करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग पर अड़े है.

हड़ताल का तीसरा दिन

By

Published : Jul 7, 2019, 6:25 PM IST

पटना: सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में इन दिनों जूनियर डॉक्टर मरीजों के लिए बेरहम दिख रहे हैं. पिछले 3 दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल से कई मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक मरीज पीएमसीएस से पलायन कर गए हैं.

मरीज कर रहे पलायन

हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग
जूनियर डॉक्टर हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष को हटाने को लेकर हड़ताल पर हैं. उनका आरोप है कि हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुमार किसी खास कंपनी की दवा लिखने का दबाव जूनियर डॉक्टर पर बना रहे थे. इसके साथ ही परीक्षा में 5 पीजी छात्रों को उन्होंने जबरन फेल कर दिया है, जिसको लेकर जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं.

हड़ताल का तीसरा दिन

प्राचार्य ने जताई बेबसी
इन सारे मुद्दों पर अस्पताल प्रशासन अपनी बेबसी का रोना रो रहा है. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ प्रोफेसर विद्यापति चौधरी की माने तो ये उनके बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जांच कमेटी बैठा दी है, जांच रिपोर्ट आने के बाद हम विभाग को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुशंसा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details