बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU की इफ्तार पार्टी में पहुंचे मांझी, बोले- इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालें - सीएम नीतीश कुमार

जेडीयू की पार्टी में एनडीए के कई नेता शामिल हुए. हालांकि मांझी के पार्टी में शामिल होने के बाद उसके राजनैतिक मायने निकले जा रहे हैं.

जीतन राम मांझी शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Jun 2, 2019, 9:09 PM IST

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष औरपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जेडीयू की इफ्तार पार्टी में पहुंचे. इसके बाद राजनीति चर्चा तेज हो गई. नए सियासी समीकरण बनने के संकेत पर मांझी ने कहा कि पाक महीने में मिलना-जुलना होता है. इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए. यहां लोग एक दूसरे की खुशियों में शामिल होतो हैं.

नीतीश कुमार ने किया स्वागत
जीतन राम मांझी के इफ्तार पार्टी में पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान इन दोनों के बीच में कुछ बातें भी हुईं. मुख्यमंत्री ने जीतन राम मांझी के लिए छुहारे भी भिजवाए. वहीं, जेडीयू कोटे से मंत्री बने श्याम रजक ने भी उनसे मुलाकात की.

जीतन राम मांझी शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री

समीकरण के सवाल पर बोले मांझी
जदयू की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि होली और रमजान का महीना मिलने जुलने का होता है. लोग एक दूसरे को बधाईयां देते हैं. इसके कोई राजनैतिक मायने नहीं होते हैं और न ही यहां राजनीति की बात होती है.

हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन
बाते दें कि जेडीयू ने रविवार को हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में एनडीए के कई नेता शामिल हुए. हालांकि मांझी के पार्टी में शामिल होने के बाद उसके राजनैतिक मायने निकले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details