पटना: जडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए चुनाव में काम करेंगे. इस मामले में जेडीयू खेमे में बवाल मच गया है. मामले में पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि प्रशांत किशोर पर पार्टी जल्द ही फैसला लेगी.
PK से नाराज हुई JDU, कहा- जल्द होगी कार्रवाई - नीतीश कुमार
पीके-ममता बनर्जी की मुलाकात के बाद जेडीयू एक्शन में दिख रही है. जेडीयू ने कहा है कि पार्टी लाइन से बाहर जाकर काम करने पर कार्रवाई होगी.
'पार्टी लाइन से बाहर नहीं कर सकते काम'
जेडीयू प्रवक्ता ने बताया कि प्रशांत किशोर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इस तरह बिना बताए पार्टी लाइन से बाहर जाकर वे काम नहीं कर सकते. अरविंद निषाद ने कहा कि पीके पूरी तरह से व्यवसायिक रुख अख्तियार करते हैं. इससे पहले भी आंध्र प्रदेश में उन्होंने वाईएसआर के साथ काम किया था.
'जल्द होगी कार्रवाई'
अरविंद निषाद ने कहा कि पार्टी पीके के इस कदम के लिए उन पर विचार करेगी. साथ ही आने वाले दिनों में उन पर फैसला भी करेगी. प्रशांत किशोर का यह कदम पार्टी के अनुशासन को भंग करने जैसा है, इसलिए आने वाले दिनों में उन पर बहुत जल्द फैसला किया जाएगा.