पटना: बिहार में गिरती कानून व्यवस्था पर बीजेपी और जदयू आमने-सामने नजर आ रहे है. शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी के सीएम नीतीश कुमार को नसीहत के बाद जदयू की प्रतिक्रिया सामने आयी है. पार्टी प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कानून व्यवस्था नीतीश सरकार की यूएसपी है. रमा देवी को उन दिनों को भी याद रखना चाहिए जब आरजेडी के शासनकाल में उनके पति की हत्या कर दी गई थी.
'रमा देवी उन दिनों को भी याद रखें,जब RJD के शासनकाल में उनके पति की हत्या कर दी गई थी'
नीतीश कुमार के अलावा किसी की कूबत नहीं है कि कानून व्यवस्था ठीक कर सकें. रमा देवी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, यह अच्छी बात है. लेकिन, उन्हें इस तरह के बयान से बचना चाहिए.
जदयू का पलटवार
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि रमा देवी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित रहते हैं. किसी घटना के बाद उसकी लगातार समीक्षा करते हैं.नीतीश कुमार के अलावा किसी की कूबत नहीं है कि कानून व्यवस्था ठीक कर सकें. रमा देवी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, यह अच्छी बात है. लेकिन, उन्हें इस तरह के बयान से बचना चाहिए.
कानून व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवाल
बता दें कि कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. पहले विरोधी सरकार पर सवाल खड़े करता था. लेकिन अब सरकार में शामिल बीजेपी नेता भी निशाना साधा रहे हैं.