बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिशन 2020 की तैयारी में जुटी JDU, 8 जून से सदस्यता अभियान की शुरुआत - चुनाव

वाल्मीकि सिंह ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय से देशभर के सभी प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.

सदस्यता अभियान की शरुआत

By

Published : Jun 7, 2019, 2:19 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन के बाद अब प्रदेश में सत्ताधीन पार्टी जेडीयू मिशन 2020 में जुट गई है. जनता दल युनाइटेड सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में 8 जून से बिहार में राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसको लेकर पटना में पार्टी नेताओं की ओर से शुक्रवार को बैठक की गई.

जिलाध्यक्ष वाल्मिकी सिंह और श्याम रजक की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में यह बैठक की गई. जहां वाल्मीकि सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय से देशभर के सभी प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. जहां जेडीयू के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. चूंकि हर 3 साल पर पार्टी सदस्यता अभियान चला सकती है इसलिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है.

मिशन 2020 की तैयारी

चुनावी मूड में पार्टी
चुनावी तैयारियों पर वाल्मीकि सिंह ने कहा कि चुनावी मूड में तो पार्टी हमेशा रहती है. सदस्यता अभियान भी इसके साथ चलता है. लेकिन चुनाव आयोग के दिशा अनुसार हर 3 साल पर पार्टी को सदस्यता अभियान चलाने का अधिकार होता है इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी भी हो जाएगी.

आपको बता दें कि जेडीयू ने 2016-19 के लिए सदस्यता अभियान चलाया था. अब 2019 से 2022 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. माना जा रहा है इस बहाने जेडीयू आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करने की भी तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details