पटना: लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन के बाद अब प्रदेश में सत्ताधीन पार्टी जेडीयू मिशन 2020 में जुट गई है. जनता दल युनाइटेड सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में 8 जून से बिहार में राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसको लेकर पटना में पार्टी नेताओं की ओर से शुक्रवार को बैठक की गई.
जिलाध्यक्ष वाल्मिकी सिंह और श्याम रजक की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में यह बैठक की गई. जहां वाल्मीकि सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय से देशभर के सभी प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. जहां जेडीयू के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. चूंकि हर 3 साल पर पार्टी सदस्यता अभियान चला सकती है इसलिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है.