पटना:जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी के आवास पर पटना महानगर के जेडीयू अध्यक्ष कमाल के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी के अलावा कई दिग्गज शामिल हुए.
ईद मिलन समारोह में पहुंचे CM, कार्यकर्ताओं ने गुलाब देकर किया स्वागत - विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी
ईद मिलन समारोह में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया.
गुलाब का फूल देकर किया स्वागत
ईद मिलन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सीएम अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं से गले मिले. हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने कतार में लगकर मुख्यमंत्री का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया.
अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के लिए आयोजन
गौरतलब है कि ईद के मौके पर राजधानी पटना में कई जगह पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जेडीयू की तरफ से भी ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. ये आयोजन मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और पटना महानगर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के लिए था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की.