बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जूनियर डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, मरीजों को हुई परेशानी - junior doctors

पटना में सभी जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका हड़ताल जारी रहेगा.

प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स

By

Published : Apr 8, 2019, 5:01 PM IST

पटना:राज्य के तमाम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर ये सभी कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. इस हड़ताल में पीजी और यूजी के छात्र भी शामिल हैं. इसका असर आईजीआईएमएस अस्पताल में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स

मरीजों को हुई परेशानी
आईजीआईएमएस के ओपीडी विभाग में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही. मगर मौके से डॉक्टर नदारद रहे. इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इल डॉक्टरों के अनुसार जब कर इनकी मांग पूरी नहीं की जाती इनका अनवरत हड़ताल जारी रहेगा.


पीजी में नामांकन का विरोध
दरअसल, पटना एम्स के छात्र बिहार कोटे के पीजी में नामांकन का विरोध कर रहे हैं. आंदोलनकारियों ने कहा कि पटना एम्स केंद्रीय विश्वविद्यालय का है और उन छात्रों का बिहार कोटे में एडमिशन होने का मतलब है, अन्य का हाक मारना. इसलिए सभी छात्र आंदोलन को उतारू हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details