बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा परिसर जलमग्न, घटी सदस्यों की उपस्थिति - Legislature

तेज बारिश के कारण विधान सभा परिसर भी पानी से भर गया. बारिश का असर विधानमंडल की कार्यवाही पर भी देखा गया. इसकी वजह से सदस्यों की उपस्थिति काफी कम देखने को मिली.

राजधानी पटना में झमाझम बारिश

By

Published : Jul 9, 2019, 5:09 PM IST

पटना: राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश से मौसम एक तरफ सुहाना हो गया. वहीं इस बारिश का असर बिहार विधानसभा में सदस्यों की उपस्थिति पर भी नजर आया. दूसरे सत्र में काफी कम संख्या में सदस्य विधान मंडल की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे.

राजधानी पटना में झमाझम बारिश

विधानसभा परिसर जलमग्न
घंटों तक हुई तेज बारिश के बाद बिहार विधानसभा परिसर जलमग्न हो गया. तेज बारिश का असर बिहार विधानमंडल की कार्रवाई पर भी पड़ा. सदस्यों की उपस्थिति काफी कम देखने को मिली.

बारिश से मौसम सुहाना

सदन में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इससे पहले सदन में चमकी बुखार का मामला आज भी जोर-शोर से छाया रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायक बैनर-पोस्टर लेकर विधानमंडल पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री और सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग पर अड़ा रहा. भाकपा-माले के विधायकों ने बिहार में चल रहे जमीन विवाद पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details