पटना: जीएसटी लागू हुए आज दो साल हो गए हैं. इसे लेकर पूरे देश मे जीएसटी दिवस मनाया जा रहा है. बिहार-झारखंड जीएसटी मुख्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यभर से आये चार्टेड एकाउंटेंट सहित आयकर अधिकारी और कर्मचारियों ने इसमें शिरकत की.
'हर महीने बिहार से 1000 करोड़ से ज्यादा का होता है GST कलेक्शन'
पूरे देश मे जीएसटी दिवस मनाया जा रहा है. जीएसटी कमिश्नर रंजीत कुमार ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स क्लेशन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
'जीएसटी बना लोगों के व्यापार का हिस्सा'
जीएसटी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कमिश्नर रंजीत कुमार ने राज्य में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले दस टैक्सपेयर्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं उन्होंने जीएसटी के फायदे भी बताए. कमिश्नर ने कहा कि जीएसटी अब सफलतापूर्वक लागू हो चुका है. यह टैक्स प्रणाली लोगों के व्यापार का हिस्सा बन चुकी है.
'लोगों की मांग पर इसे बनाया जा रहा है और भी सरल'
जीएसटी कमिश्नर रंजीत कुमार ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स क्लेशन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले तीन महीनों में 26 प्रतिशत अधिक टैक्स का क्लेशन किया गया. इसमें हर महीने एक हजार करोड़ से ज्यादा टैक्स सिर्फ बिहार का रहा है. जीएसटी को और सरल बनाने के सवाल पर कहा कि समय समय पर लोगों की मांग पर इसे सरल बनाया जा रहा है.