पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी लोकतंत्र की हत्या कर राजनीतिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहीं हैं. उन्होंने कहा कि ममता बंगाल में कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग की भूमिका निभा रहीं हैं. वो लोगों को उनके हक के लिए रोकतीं हैं.
सीएम पद से हटाने की मांग
गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से अपील की है कि जब तक चुनाव का रिजल्ट नहीं आ जाता ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाए, नहीं तो वो अपने पद का गलत फायदा उठाएंगी.
बंगाल में पनप रहा राजनीतिक आतंकवाद
गिरिराज सिंह ने कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बारे में कहा कि बिहार में भी राहुल गांधी और अमित शाह का रोड शो हुआ तो वहां लाठियां क्यों नहीं चलीं? उन्होंने कहा कि बंगाल की राजनीति कुछ और ही है. वहां राजनीतिक आतंकवाद पनप रहा है.
लोकतंत्र को खतरा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाल में जय श्री राम बोलने पर रोक है, सरस्वती पूजा मनाने पर रोक है, रामनवमी के जुलूस लाठियां चलती हैं, ऐसे में लोकतंत्र को कैसे बचाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी उन्हें बाहर का लोग करार देती हैं तो वो ही बताएं की अपना कौन है?
गिरिराज सिंह, केंद्रिय मंत्री बंगाल को 2021 तक मिलेगी ममता से मुक्ति
गिरिराज ने कहा कि ममता बनर्जी के मुताबिक बंगाल में बांग्लादेश के घुसपैठिए वहां के लोकल हैं, लेकिन बीजेपी ये बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने केरल में भी शहादत दी है और बंगाल में शहादत दे रही है, इसलिए अब ममता का तानाशाही और तालिबानी रवाया ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. गिरिराज ने कहा कि 2021 तक ममता के आतंक से बंगाल की जनता को मुक्ति मिल जाएगी जब उनकी सरकार पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.
मोदी बनेंगे दोबारा PM
गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश में दोबारा सरकार बनाने जा रही है और इसे कोई नहीं रोक सकता है. इस दौरान गिरिराज ने पाटलिपुत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर देश में एक मजबूत सरकार चाहते हैं तो पाटलिपुत्र से रामकृपाल को भारी मतों से जिताकर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.