बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चाय पर चुनावी चुस्की, जानें क्या कहता है वोटर - पीएम मोदी

देश में लोकसभा चुनाव की लहर है. ऐसे पटना में वोटरों की राय क्या है, इस पर पेश है एक रिपोर्ट.

डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 21, 2019, 11:42 PM IST

पटना: देश भर में चुनावी माहौल है. हर तरफ सियासत एवं राजनीति में शह-मात कि बातें चल रही है. चाहे वो स्कूल-कॉलेज हो या फिर चाय कि दुकान हो. लोग बेबाकी से अपनी बातों को रख रहे हैं और मजबूत सरकार को चुनने में अपनी भुमिका निभा रहे हैं. पेश है एक रिपोर्ट:-

लोगों का मत
एक वोटर ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि चुनाव के वक्त हर कोई विकास के नाम पर वोट मांगता है. लेकिन विकास का पैमाना क्या है, विकास दिखता कहा है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

वोटर की राय

नेता करते हैं जात-पात
उनका कहना है कि यहां के नेता चुनाव में सिर्फ जात-पात कि बात करते हैं. हर कोई अपने-अपने क्षेत्र का जातीय समीकरण बना कर गोलबंदी में जुटा रहता है. ऐसे में देश का विकास संभव ही नहीं है.

अहम मुद्दों पर कार्य जरूरी
वहीं, इस चर्चा के दौरान लोगों ने देश में शिक्षा, रोजगार, और किसानों के मुद्दे भी उठाए. लोगों ने कहा कि सरकार किसी की भी हो देश में इन जरूरी मुद्दों पर काम होना जरूरी है.

मोदी समर्थक भी हुए शामिल
वहीं, इस चर्चा में मोदी समर्थक भी शामिल हुए. उनके अनुसार इस बार मोदी सरकार 400 से ज्यदा से जीत हासिल करेगी और एक बार फिर से मजबूत सरकार बनाएगी. विपक्षी दूर-दूर तक इस चुनाव में नहीं दिखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details