पटना: राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित जनता फ्लैट में रहने वाले एक बेरहम पिता का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. दरअसल इस शख्स ने अपनी ही बच्ची को हैवानों की तरह पीटा औरपिटाई का वीडियो उसकी मां को भेज दिया.
पीड़ित बच्ची और डीएसपी राजेश कुमार भील
अपनी बेटी के साथ हुई ज्यादती का यह वीडियो जैसे ही रांची में रहने वाली मां को मिला, उसने इस वीडियो को अपने फेसबुक वॉल पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मां के पास भेजा वीडियो
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से बेरहम पिता अपनी छोटी सी बेटी को पीट रहा है. पिटाई की वजह मामूली सी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्ची ने अपने बर्थडे पर पापा से कोई गिफ्ट मांगा था. वहीं दूसरे वीडियो में बच्ची ने अपने पिता के मोबाइल से कुछ चीजें डिलीट कर दी, जिसके बाद पिता ने उस मासूम सी बच्ची की जमकर पिटाई कर दी और उसका वीडियो भी रांची में रहने वाली उसकी मां के पास भेज दिया.
कौन है आरोपी
इस आरोपी शख्स का नाम कृष्णा मुक्तिबोध है. इसके नशे की लत और पत्नी-बच्चों को पीटने के कारण ही कुछ साल पहले पत्नी ने इसे छोड़ दिया. जाते वक्त पत्नी ने अपने अन्य दो बेटियों को साथ ले गई, लेकिन पिता ने इस मासूम को मां के साथ जाने से रोक लिया और उसके बाद शुरू हुई इस बच्ची पर जुल्म की इंतहां. बच्ची ने भी बताया कि उसके पिता बिना वजह उसकी और उसकी मां को पीटा करते थे.