पटनाः वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की गलत फोटो लगने के मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने इस पर कहा कि पटना डीएम से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है. ये बड़ी लापरवाही है. हालांकि तेजस्वी यादव के वोट डालने में कोई अड़चन नहीं आएगी.
अब मतदान कर सकते हैं तेजस्वी, चुनाव आयोग ने कही कार्रवाई की बात
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पटना डीएम से इस मामले पर बात हो गई है और उनसे इस मामले में जांच की मांग की गई है.
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पटना डीएम से इस मामले पर बात हो गई है और उनसे इस मामले में जांच की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को वोट डालने में कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही जिससे भी इतनी बड़ी लापरवाही हुई है विभाग जांच कर उस पर कड़ी कार्रवाई करेगा.
पहले ही तैयार थी वीआईपी लिस्ट
एचआर श्रीनिवास का कहना है कि वीआईपी वोटर्स की लिस्ट पहले ही तैयार कर ली गई थी. इस दौरान खास ध्यान रखने के लिए विभाग ने बार-बार निर्देश भी जारी किए थे. उसके बावजूद भी अगर गलती हुई है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की फोटो और उम्र दोनों गलत पाई गई थी. इसके बाद उनके मतदान करने पर भी संशय बना हुआ था.