पटना: भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान 'फानी' ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी. इससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. वहीं, आज यह तूफान पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटों के लिए पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थिति पर नजर रख रही हैं.
ओडिशा में 8 की मौत
ओडिशा में चक्रवात के गुजरने के बाद भारी बारिश हो रही है. इस चक्रवात से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई इलाके प्रभावित हुए हैं. करीब 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ और सेना हाई अलर्ट पर हैं। चक्रवात 'फानी' का असर रेल एवं वायु यातायात पर भी हुआ है. अब तक 8 लोगों के मारे जाने खबर है. तूफान के कारण बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए और झोपड़ियां उजड़ गईं. साथ ही कई शहर और गांव जलमग्न हो गए हैं.