पटना: भूमिहीनों के बीच जमीन वितरित करने को लेकर वामदलों ने आज बिहार विधानसभा में हंगामा किया. वामदलों ने विधानसभा में बंदोपाध्याय कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग करते हुए इस मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की.
वामदलों ने 'बंदोपाध्याय कमेटी' की रिपोर्ट को लागू करने की रखी मांग - Bandhopadhyay Committee
वामदलों ने 21 लाख एकड़ जमीन भूमिहीनों के बीच वितरित करने की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा किया. उन्होंने इस पर चर्चा के लिए सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग की.
विधानसभा में हंगामा
दरअसल गरीब, लाचार, बेबस लोगों के बीच सरकार ने भूमि वितरित करने की योजना बनाई थी. इसके लिए बंदोपाध्याय कमेटी की रिपोर्ट भी बनाई गई थी. रिपोर्ट को अब तक लागू नहीं किया जा सका है. वामदलों ने 21 लाख एकड़ जमीन भूमिहीनों के बीच वितरित करने की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा किया.
विशेष सत्र बुलाने की मांग
भाकपा माले नेता महबूब आलम ने कहा कि बिहार में बंदोपाध्याय कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 21 लाख एकड़ भूमि गरीबों के बीच वितरित की जानी थी. 1 एकड़ भूमि खेती के लिए और 10 डिसमिल जमीन आवास के लिए देने की बात कही गई थी. लेकिन अब तक उसे लागू नहीं किया गया. महबूब आलम ने कहा कि विशेष सत्र बुलाकर सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करे.