पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार झूठा आश्वासन भी नहीं दिया. उन्होंने कहा कि देश की जनता के नब्ज को नरेंद्र मोदी बखूबी समझते हैं. वह समझ चुके हैं कि अब जनता उनके झूठे आश्वासन को समझने लगी है. इसलिए इस रैली में उन्होंने किसी तरह की घोषणा नहीं की.
उन्होंने कहा कि इससे एनडीए के नेताओं को काफी निराशा हुई होगी. इस रैली से एनडीए को कोई फायदा नहीं होगा.
शहीदों के नाम पर राजनीति
कांग्रेस नेता ने कहा कि शिव का नाम लेकर नरेंद्र मोदी माहौल बनाना चाहते हैं. बीजेपी और उनके साथ सभी सहयोगी दल केवल शहीदों का नाम लेकर राजनीति करने में जुटी है.उस शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए एनडीए के कोई भी नेता नहीं पहुंचे. इससे एनडीए के नेताओं का चेहरा उजागर होता है.
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा असफल रही रैली
वहीं, रैली में जुटी भीड़ पर कांग्रेस ने कहा कि यह बिल्कुल असफल रैली रही. उन्होंने कहा कि तीनों सत्ताधारी दलों के नेताओं ने भीड़ जुटाने का काम किया. मगर फिर भी पूरे गांधी मैदान कोई उत्साह नहीं दिखा.
लालू यादव के सामने कुछ नहीं
इधर, राजद नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि लालू यादव की कई बोलियों के सामने उनकी बोली बिल्कुल फीकी रही. शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू यादव के गरीब रैली के बाद आज तक कोई भी वैसी रैली पटना के गांधी मैदान में नहीं हो पाई है.