पटनाः देशभर में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. बिहार में भी राजधानी समेत सभी शहरों और गावों में रामनवमी को लेकर भक्तों में उत्साह है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेशवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाईयां दी है.
नीतीश कुमार ने ट्वीटर के जरिए सभी प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. वहीं राज्यपाल लालजी टंडन ने संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
मंदिरों में लगी भक्तों की कतार
पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर समेत राज्य के अन्य मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए शुक्रवार शाम से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. हनुमान मंदिर में रात 2 बजे से ही जय श्री राम के नारे लगना शुरू हो गए थे.
2 किमी तक लगी भक्तों की कतार
बता दें कि मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों की लाइन करीब 2 किलोमीटर तक लगी रही. रात 12:00 बजे के बाद महावीर मंदिर गेट से लेकर जीपीओ गोलंबर तक महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लाइन लग गई.