पटना: लोकआस्था के महापर्व छठ का आज पहला दिन है. इस दिन को नहाय-खाय भी कहा जाता है. गंगा घाटों पर छठ व्रतियों ने स्नान किया और इस कठिन व्रत को पूरा करने का संकल्प लिया. नहाय-खाए में व्रती लौकी की सब्जी और अरवा चावल का प्रसाद ग्रहण करते हैं. इस दौरान राजधानी तमाम नदी घाटों पर छठव्रतियों की भीड़ दिखी.
दूसरे दिन खरना
नहाय-खाय के बाद इस 4 दिवसीय पर्व के दूसरे दिन व्रती दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खीर और रोटी का भोग लगाएंगे. उसके बाद खरना का अनुष्ठान करेंगे. खरना के साथ ही 36 घंटे का निराहार शुरू हो जाएगा.
तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य
वहीं, महापर्व के तीसरे दिन यानी गुरुवार को व्रती निर्जला रहते हुए शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.