बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: BSEB आज जारी करेगा इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट - Result

1 मई से 10 मई तक चली इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मंगलवार को जारी करेगी. रिजल्ट समिति की वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर जारी होगा.

आनंद किशोर, बोर्ड अध्यक्ष

By

Published : May 28, 2019, 7:51 AM IST

पटना: इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट जारी करेगी. राज्य शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी करेंगे.

दस दिनों तक चली परीक्षा
बिहार बोर्ड ने बीते 1 मई 2019 को इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन किया था. 10 मई तक दोनों पालियों में परीक्षा पूरी हुई. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 92,120 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें 86138 विद्यार्थी और विशेष परीक्षा के लिए कुल 5983 विद्यार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा था.पूरे राज्य में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

आनंद किशोर, बोर्ड अध्यक्ष

समिति की वेबसाइट पर देखा जा सकता है रिजल्ट
राजधानी पटना में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. कुल 11,839 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. इन सभी परिक्षाओं का परिणाम आज दोपहर 12:30 जारी किया जाएगा. रिजल्ट समिति की वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर जारी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details