पटना: लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बिहार की 29 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है. इस बीच बीजेपी पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ता भी जुटने लगे हैं. रुझानों पर बीजेपी नेता रमेश ने सूबे में 30 से ज्यादा सीटों पर जीत का भरोसा जताया. साथ ही कहा कि इस जीत का जश्न पार्टी नहीं बल्कि जनता मनाएगी.
शुरुआती रुझानों में बढ़त के बाद बोली BJP-इस जीत का जश्न पार्टी नहीं बल्कि जनता मनाएगी - पोस्टल बैलेट
शुरुआती रुझानों में बिहार की चौबीस सीटों पर एनडीए आगे चल रही है. हालांकि पार्टी नेता ने कहा है कि जनता हमारे साथ है इस जीत का जश्न पार्टी नहीं बल्कि जनता ही मनाएगी
जनता हमारे साथ -BJP
उपेंद्र कुशवाहा के 'खून की नदियां बहाने वाले' बयान पर बीजेपी नेता ने कहा कि जनता उनके साथ नहीं है, इसीलिए वे इस तरह का बयान दे रहे हैं. हम सबका साथ सबका विकास की विचारधारा पर विश्वास करते है. जनता हमारे साथ है और जनता ही पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाएगी. विपक्ष हताशा और निराशा में ऐसी बयानबाजियां कर रहा है.
'बंगाल में बीजेपी को और भी बढ़त मिलेगी'
बंगाल में बीजेपी को मिली बढ़त पर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि दीदी की बौखलाहट बेअसर होगी. बंगाल में बीजेपी को और भी बढ़त मिलेगी. निश्चित तौर पर जनता पीएम मोदी के साथ है. सबका साथ और सबका विकास होगा.