बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने राबड़ी को भेजा इफ्तार का न्योता, क्या शामिल होंगे तेज-तेजस्वी? - Tejaswi Yadav

बीजेपी की ओर से सुमो ने राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेज प्रताप को भी दावत-ए-इफ्तार में आने का न्योता दिया है.क्या राजनीतिक कटुता भूल कर आरजेडी इस दावत में शामिल होगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 2, 2019, 9:55 AM IST

पटना: सत्ता के गलियारे में इन दिनों इफ्तार पॉलिटिक्स का दौर चल रहा है. रमजान के पाक महीने में राजनीतिक पार्टियां इफ्तार का आयोजन कर रही है. बीजेपी ने भी रविवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ये न्योता भेजा है. पार्टी शम्शुल होदा मदरसा में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करेगी.

राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को भी मिला न्योता
खास बात यह है कि बीजेपी की ओर से सुमो ने राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेज प्रताप को भी दावत में आने के लिए आंमत्रित किया है. पर सवाल यह है कि क्या राजनीतिक कटुता भूल कर आरजेडी इस दावत में शामिल होगी.

राबड़ी देवी की ओर से भेजा गया आरजेडी का निमंत्रण पत्र

RJD ने भी राबड़ी देवी की ओर से भेजा था न्योता
बता दें कि इससे पहले शनिवार को आरजेडी की ओर से भी कई नेता और विधायकों इफ्तार की दावत का न्योता भेजा गया था. हालांकि यह पहला मौका था जब आरजेडी के दावत निमंत्रण पत्र से तेजस्वी और तेज दोनों का नाम गायब था. दावत-ए-इफ्तार का न्योता राबड़ी देवी की ओर से दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details