पटनाः बिहार सरकार की 'हर घर नल-जल' योजना को भ्रष्टाचार की जननी कहते हुए नीतीश कुमार पर आरोप लगाने वाले बीजेपी मंत्री राजेंद्र सिंह के बचाव में पार्टी उतर गई है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि नल जल की योजना बहुत अच्छी तरह से चल रही है. इसमें कहीं किसी जिले में कोई कमी या गड़बड़ी पाए जाने पर प्रदेश महामंत्री ने ऐसा कहा होगा.
नीतीश पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले मंत्री के बचाव में उतरी BJP
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अभी तक ये योजना बहुत अच्छे से चल रही है और आगे इसे केंद्र सरकार का साथ भी मिल रहा है. केंद्र सरकार ने भी योजना को 2024 तक हर घर में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अभी तक ये योजना अच्छी तरह से चल रही है. इसे केंद्र सरकार का साथ भी मिल रहा है. केंद्र सरकार ने भी योजना को 2024 तक हर घर में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. राजेंद्र सिंह का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई न होने पर ऐसा कह दिया हो.
NDA में बढ़ रहा खटास!
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल-जल योजना आती है. ऐसे में बिहार भाजपा के नेता की ओर से इस योजना पर सवाल खड़े करना शुभ संकेत नहीं है. पिछले कई दिनों से बीजेपी और जेडीयू में खटास की खबरों के बीच ये बयान दोनों दलों का मनमुटाव साफ तौर पर जाहिर कर रहा है.