बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले मंत्री के बचाव में उतरी BJP - नीतीश कुमार

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अभी तक ये योजना बहुत अच्छे से चल रही है और आगे इसे केंद्र सरकार का साथ भी मिल रहा है. केंद्र सरकार ने भी योजना को 2024 तक हर घर में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Jun 6, 2019, 4:04 PM IST

पटनाः बिहार सरकार की 'हर घर नल-जल' योजना को भ्रष्टाचार की जननी कहते हुए नीतीश कुमार पर आरोप लगाने वाले बीजेपी मंत्री राजेंद्र सिंह के बचाव में पार्टी उतर गई है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि नल जल की योजना बहुत अच्छी तरह से चल रही है. इसमें कहीं किसी जिले में कोई कमी या गड़बड़ी पाए जाने पर प्रदेश महामंत्री ने ऐसा कहा होगा.

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अभी तक ये योजना अच्छी तरह से चल रही है. इसे केंद्र सरकार का साथ भी मिल रहा है. केंद्र सरकार ने भी योजना को 2024 तक हर घर में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. राजेंद्र सिंह का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई न होने पर ऐसा कह दिया हो.

बचाव में उतरी पार्टी

NDA में बढ़ रहा खटास!
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल-जल योजना आती है. ऐसे में बिहार भाजपा के नेता की ओर से इस योजना पर सवाल खड़े करना शुभ संकेत नहीं है. पिछले कई दिनों से बीजेपी और जेडीयू में खटास की खबरों के बीच ये बयान दोनों दलों का मनमुटाव साफ तौर पर जाहिर कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details