पटना: मतगणना के रुझान आने के बाद अब भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. प्रदेश कार्यालय में उत्सवी माहौल है. सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में जमा हो चुके हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ता होली और दिवाली एक साथ मनाते नजर आ रहे हैं.
जश्न में डूबे BJP कार्यकर्ता, जय श्री राम और वंदे मातरम के साथ मना रहे होली-दिवाली - BJP
रुझान आने के बाद अब भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं. बीजेपी दफ्तर में होली और दिवाली का दृश्य एक साफ दिखाई दे रहा है. ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं.
जश्न में डूबे कार्यकर्ता
एनडीए देश और बिहार में भारी बढ़त बनाया हुआ है. उत्साहित कार्यकर्ता जश्न में डूब चुके हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता जमा होकर खुशी मना रहे हैं. बीजेपी दफ्तर में होली और दिवाली का दृश्य एक साथ साफ दिखाई दे रहा है.
जीत की खुशी में शंखनाद
कार्यकर्ता एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं. कुछ कार्यकर्ता आतिशबाजी भी कर रहे हैं. ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं. जीत की खुशी में कुछ शंखनाद करते भी देखे जा रहे हैं.