बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन्मदिवस पर बोले पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र- मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ आर्थिक सुधार - बिहार न्यूज

डॉ. जगन्नाथ मिश्र तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. फिलहाल वह किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र बिहार आर्थिक अध्ययन संस्थान के संचालक भी हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र का 83वां जन्मदिवस

By

Published : Jun 24, 2019, 5:54 PM IST

पटना: बिहार आर्थिक अध्ययन संस्थान की तरफ से सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र का 83वां जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान ने उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर वर्तमान सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था की सफलता और चुनौतियों पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया.

तीन बार रह चुके हैं CM
बता दें कि डॉ. जगन्नाथ मिश्र तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. फिलहाल वो किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र बिहार आर्थिक अध्ययन संस्थान के संचालक भी हैं, जो बिहार का आर्थिक अध्ययन कर सर्वे रिपोर्ट पेश करती है.

डॉ. जगन्नाथ मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री

परिचर्चा का आयोजन
जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस परिचर्चा में मुख्य रूप से वार्षिक वृद्धि दर पर वक्ताओं ने अपनी राय रखी. जिसमें जानकारों ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इस पर अपने विचार रखे.

'आर्थिक स्थिति में सुधार'
डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार ने विदेशी निवेश को काफी आकर्षित किया है. साथ ही वर्तमान सरकार निश्चित तौर पर आर्थिक वृद्धि दर को तेज करने में सफल मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details