पटना/रियाद: बिहार फाउंडेशन के सऊदी अरब चैप्टर ने इस साल फिर से बड़े पैमाने पर 'बिहार दिवस' मनाने की योजना बनाई है. आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को आमंत्रित किया गया है.
सऊदी अरब के बिहार फाउंडेशन के अध्यक्ष ओबैदुर रहमान ने जारी एक बयान में कहा है कि इस वर्ष का विषय 'शिक्षा सशक्तिकरण का साधन' रखा गया है. इस अवसर पर पटना के सुपर 30 के आनंद कुमार को आमंत्रित किया गया है.
उन्होंने कहा कि आनंद ने अथक परिश्रम कर के कमजोर तबके के छात्रों को शिक्षा के माध्यम से एक ऊंचाई तक पहुंचाया है.