पटना: लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव की बेटी की शादी में शिरकत करने आरजेडी के कई नेता दिल्ली पहुंचे हैं. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव भी इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि तेज प्रताप इस शादी में शामिल नहीं होंगे.
दिल्ली के द्वारिका में शादी समारोह
दिल्ली के द्वारिका में आरजेडी के मुख्य सचिव और बहादुरपुर से विधायक भोला यादव की बेटी की शादी का आयोजन किया गया है. बता दें कि भोला यादव लालू यादव के सबसे करीबी माने जाते हैं.
अमित वर्मा, संवाददाता, पटना तेजप्रताप नहीं होंगे शामिल
इस मौके पर राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी और पार्टी के सभी विधायक नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं, तेजप्रताप इस शादी समारोह में शिरकत नहीं करेंगे. जानकारी के अनुसार मंगलवार को तेजप्रताप छात्र राजद की बैठक कर सकते हैं.