नई दिल्ली/पटना: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को निर्वाण भवन में अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. मंत्रालय संभालने से पहले चौबे ने विधिवत पूजा की और पुजारी से आशीर्वाद भी लिया. कार्यभार संभालने के लिए अश्विनी चौबे मेट्रो से उद्योग भवन पहुंचे, फिर पैदल चलकर मंत्रालय पहुंचे.
मेट्रो का इस्तेमाल करते हुए मंत्रालय पहुंचे मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, संभाला कार्यभार - Ayushman bharat
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अपना कार्यभार संभाल लिया. इसके पहले वे मेट्रो के जरिए मंत्रालय पहुंचे. कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने विभाग में पूजा अर्चना भी की.
![मेट्रो का इस्तेमाल करते हुए मंत्रालय पहुंचे मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, संभाला कार्यभार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3471606-thumbnail-3x2-ashwini.jpg)
'सबकी उम्मीदें पूरी करूंगा'
अपना पदभार संभालने के पहले भावुक चौबे ने कहा कि मैं भगवान के आशीर्वाद के साथ यहां आया हूं. अब मैं बक्सर के लोगों और मेरे साथी भारतीयों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भगवान की दिशा का पालन करूंगा.
सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत का पालन-चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वह स्वास्थ्य परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हम 'आयुष्मान भारत' को हर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान हमारे साथ हैं. उनका कहना है कि मैं हमेशा ही 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत का पालन करूंगा.