पटनाः लालू यादव पर लिखी गई किताब 'गोपालगंज टू रायसीना' पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही. अब केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह किताब झूठ का पुलिंदा है.
जेल में तपस्या कर भगवान का नाम लें लालू, ताकि उनका पुनर्जन्म अच्छा हो - अश्विनी चौबे - ashwini chaube
अश्विनी चौबे ने कहा कि यह किताब पूरी तरह झूठ है. वे भ्रष्टाचार चारा घोटाला के मामले में जेल गए हुए हैं जेल में तपस्या कर भगवान का नाम लें ताकि उनका पुनर्जन्म अच्छा हो.
शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अश्विनी चौबे ने लालु यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यह किताब पूरी तरह झूठ है. लालू यादव किताब न लिखें बल्कि जेल में बैठकर माला जपें. वे भ्रष्टाचार चारा घोटाला के मामले में जेल गए हुए हैं जेल में तपस्या कर भगवान का नाम लें ताकि उनका पुनर्जन्म अच्छा हो.
किताब पर विवाद
लालू यादव की आत्मकथा 'गोपालगंज टू रायसीना' का एक अंश सामने आया है. जिसमें लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप यह है कि नीतीश एनडीए में जाने के 6 महीने बाद ही फिर से महागठबंधन में आना चाहते थे. लेकिन लालू ने उन्हें मना कर दिया और यह भी कहा है कि नीतीश कुमार ने विश्वास तोड़ दिया था. लालू प्रसाद के आरोप पर जहां जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, बीजेपी ने भी इसे प्रोपेगेंडा बताया है.