बिहार

bihar

ETV Bharat / state

30 जून तक मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे बिहार के सभी स्कूल, भीषण गर्मी से बढ़ी परेशानी - summer

भीषण गर्मी को देखते हुए पटना डीएम ने 19 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है, जबकि मुजफ्फरपुर में 22 जून तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 15, 2019, 4:30 PM IST

पटना: भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से पटना समेत पूरे उत्तर भारत के लोग परेशान हैं. इस बढ़ती गर्मी का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने 30 जून तक राज्य के सभी स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने का आदेश जारी किया है.

डीएम द्वारा जारी पत्र

मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे सभी स्कूल
भीषण गर्मी का आलम यह है कि पटना में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस कारण पटना डीएम ने 19 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है, जबकि मुजफ्फरपुर में 22 जून तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच बिहार सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए 30 जून तक सभी स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने को कहा है.

संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

60 से ज्यादा बच्चों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि इस बढ़ती गर्मी के कारण मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत बिहार के कई जिलों में चमकी बुखार से अब तक 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. इस कारण बिहार सरकार ने ये ठोस कदम उठाया है. जिससे बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details