पटना: महागठबंधन में सीटों को लेकर एक बार फिर महाबवाल सामने आ रहा है. कई सीटों पर महागठबंधन के दलों में रार जारी है. वहीं, दरभंगा सीट पर अब्दुल बारी सिद्दकी के नामों की घोषणा के बाद विवाद बढ़ गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस नाराज हैं वहीं, अली अशरफ फातमी ने भी पार्टी को नसीहत दे डाली है.
तेजस्वी यादव सेहुई बात
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में अली अशरफ फातमी ने कहा कि सीटों के मुद्दे पर उनकी तेजस्वी यादव से बात हुई है. गुरुवार शाम तक का तेजस्वी ने समय दिया है. वे तेजस्वी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. फातमी ने कहा कि शुक्रवार को उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक है. लेकिन तेजस्वी के जबाव के बाद ही वो कोई फैसला लेंगे.
अली अशरफ फातमी से ईटीवी संवादादाता की बातचीत मधुबनी सीट पर चल रही थी तैयारी
पूछे जाने पर कि अगर उन्हें मधुबनी से चिकट मिलता है तो वे क्या करेंगे. इसके जवाब में फातमी ने कहा कि वे मधुबनी सीट से ही तैयारी कर रहे थे. पार्टी ने उन्हें तैयारी के लिए कहा भी था. लेकिन वो सीट सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को दे दिया गया है. अब शुक्रवार को प्रेस के दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद ही वो कोई फैसला ले सकते हैं. उनका इशारा साफ था कि अगर मधुबनी से भी उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे बड़ा फैसला ले सकते हैं
12 वर्षों तक दरभंगा सांसद रह चुके हैं फातमी
बता दें कि अली अशरफ फातमी दरभंगा सीट से 12 वर्षों तक सांसद रह चुके हैं. उन्हें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का बेहद खास माना जाता है. कांग्रेस सरकार में फातमी केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में उनका कद आरजेडी में काफी बड़ा है.
कीर्ति आजाद पर फंसा पेंच
वहीं, दरभंगा सीट पर पूर्व बीजेपी नेता और कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद भी यहां से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं आरजेडी यहां पर अपने प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दकी के नामों की घोषणा कर चुका है. ऐसे में विवाद तय माना जा रहा है.