बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक, कारणों पर किया मंथन - अखिलेश सिंह

समीक्षा बैठक में अखिलेश सिंह ने मोतिहारी से अपने बेटे को टिकट दिलाने पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कहां से आता? जिन लोगों को टिकट मिला, वह सही उम्मीदवार थे.

समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 9, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 10:53 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद से ही महागठबंधन के सभी नेता मंथन करने में लगे हुए हैं. इस क्रम में रविवार को सदाकत आश्रम में कांग्रेस की समीक्षा बैठक बुलाई गई. इस बैठक में बिहार के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों ने भाग लिया.

बैठक में हार की हुई समीक्षा
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में बुलाई गई इस बैठक में हर सीट पर मिली हार की गहनता से समीक्षा की गई. इस दौरान चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे अकाश सिंह को आरएलएसपी के टिकट पर मोतिहारी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की भी चर्चा की गई.

कांग्रेस की समीक्षा बैठक

अखिलेश सिंह ने दी सफाई
मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश सिंह ने मोतिहारी से अपने बेटे को टिकट दिलाने पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने में सबसे ज्यादा मेहनत उन्होंने की थी.

बेटे के पक्ष में बोले अखिलेश सिंह
बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिलाने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि उम्मीदवार कहां से आता? अमेरिका से तो उम्मीदवार लाया नहीं जाता. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट मिला, वह सही उम्मीदवार थे और पार्टी उनके पक्ष में भी थी, इसलिए उन्हें टिकट मिला और वो चुनाव लड़े.

महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत
इस दौरान अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और आगे भी रहेगी. साथ ही उन्होंने इस समीक्षा बैठक में लालू प्रसाद और आरजेडी के साथ गठबंधन के पक्ष में वकालत की.

Last Updated : Jun 9, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details