पटना:पीयू में आगामी 2 अप्रैल से विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. यहां संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरीए नामांकन में दाखिला किया जाएगा. यह प्रक्रिया 9 जुलाई तक चलेगी.नामांकन के बाद 16 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन की जिम्मेदारीविभिन्न कॉलेज और संस्थान को दिया है. इसमें बीकॉम और बीए के नामांकन का जिम्मा मगध महिला कॉलेज को दिया गया है. जबकि बीएसई से नामांकन के लिए साइंस कॉलेज को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एडिट के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन और बीएफए के लिए कॉलेज ऑफआर्ट्स एंड क्राफ्ट को जिम्मेदारी दी है. जबकि एलएलबी में नामांकन की जिम्मेदारी पटना लॉ कॉलेज और एल एल में नामांकन के जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ऑफ लॉ को दिया है. वहीं, प्रशासन ने यह भी कहा है कि आगामी 9 जुलाई ये सारे कार्यसमाप्त कर दिए जाएंगें.
स्नातक स्तर पर सीटें:
कला संकाय:
- बीएन कॉलेज -600
- मगध महिला कॉलेज - 450
- पटना विमेंस कॉलेज - 600
- पटना कॉलेज - 600