सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनटे की अहम बैठक हुई. इस दौरान कुल 14 प्रस्ताव पास किए गए.
कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले नियोजन पदाधिकारी बर्खास्त - बिहार न्यूज
बिहार कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस दौरान आईजीआईएमएस विधेयक 2019 को स्वीकृति दे दी गई है. सर्व शिक्षा अभियान के लिए 24 करोड़ की खर्च पर भी मुहर लग गई है. वहीं, विश्व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियो को 7वें वेतनमान के लिए और इंतजार करना होगा.
nitish
विवि के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियो का इंतजार और बढ़ा, सातवें वेतनमान को लेकर बनी कमिटी के कार्यकाल में 20 दिनों का एक्सटेंशन. राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बनी है कमिटी
- सर्व शिक्षा अभियान के लिए 24 करोड़ की खर्च पर मुहर, वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृत राशि पर मुहर
- उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क योजना के अंतर्गत औरंगाबाद, गया, जमुई , बांका और मुजफ्फरपुर के अंतर्गत 410 करोड रुपए खर्च होंगे
- आईजीआईएमएस विधेयक 2019 को मिली स्वीकृति
- बुनकर सहयोग समिति से क्रय करने पर कैबिनेट की मुहर
- नीतीश सरकार के ऑफिस में दिखने वाला रंगीन पर्दा, बेडशीट, पिलो कवर, चादर बुनकरों से खरीदे जाएंगे
- कालेज, हॉस्पिटल, सरकारी उपक्रम भी बुनकरों से खरीदी जाएंगे
- निलंबित नियोजन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सेवा से बर्खास्त, छात्रो से नौकरी के नाम पर राशि ठगने के आरोप में बर्खास्त
- स्कूलों में बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई के लिए 34.19 करोड़ खर्च करने पर मुहर
- सीएम ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का प्राथमिकता पर कराने और दीर्घकालिक अनुरक्षण व्यवस्था की स्वीकृति
- बख्तियारपुर फ़ॉर लेन चेरो से नगरनौसा के बीच सड़क निर्माण के लिए 38.04 करोड़ स्वीकृत
- राजकीय अतिथिशाला के संविदा पर कार्यरत कृष्ण कुमार यादव को सेवा विस्तार, अगले दो साल के लिए विस्तारित
- धान खरीदारी में गनी बैग के लिए 45 करोड़ खर्च करने की सहमति
- बेनीपुर के शंकर लोहार से सिसौनी पथ SH के चौड़ीकरण के लिए 76.30 करोड़ राशि स्वीकृत.