बक्सर: हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसी ही घिनौनी वारदात बक्सर से सामने आई है. जहां एक युवती को गोली मारकर उसके शव को जला दिया गया. घटना 3 दिसंबर की है. घटना से प्रदेश वासियों में काफी रोष है. लोग जगह-जगह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर अपराधियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
बक्सर: युवा RJD ने फूंका CM नीतीश का पुतला, इस्तीफे की मांग - अंबेडकर चौक
जिले के नगर थाना क्षेत्र से 2 दिसंबर को एक युवती घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. काफी खोजबीन के बाद भी युवती का पता नहीं चला. वहीं, अगले दिन 3 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के गांव से युवती का अधजला शव बरामद हुआ था.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
घटना से नाराज युवा राजद कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद युवा जिला अध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि हैदराबाद के बाद जिस तरह से बक्सर में घटना को अंजाम दिया गया है. यह बेहद निंदनीय है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: युवती का अधजला शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जवाबी हमला किया. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है. नैतिकता के आधार पर अब नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.