बक्सर: बिहार के बक्सर में युवक की गोली मारकर हत्या(Youth shot dead in Buxar) का मामला सामने आया है. घटना जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत कोरान सराय थाना क्षेत्र के कचइनिया गांव की है. बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद में अपराधियों ने 35 वर्षीय सत्येंद्र यादव के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक ईंट भट्ठे पर काम करता था. सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-खगड़िया के बाप-बेटे की असम में मौत, ईंट भट्ठे पर हादसे में गई जान, CM नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान
ईंट भट्ठा पर काम करता था मृतक: स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक ईंट भट्ठे पर काम करता था. जिसका पहचान सत्येन्द्र यादव ग्राम कचइनिया के बसकितिया डेरा, थाना कोरानसराय निवसी के रूप में हुई है. सूचना के अनुसार गोली सिर में लगी है. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक का पूर्व से ही पड़ोसी के साथ रास्ते का विवाद चल रहा था. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कचइनिया गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. कोरानसराय थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"कचइनिया गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. कोरानसराय थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- नीरज कुमार सिंह, एसपी
पुलिस तलाश रही हत्या की वजह: गौरतलब है कि विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए 3 दिन पहले ही एसपी नीरज कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर में जेल से छूटे 150 अपराधियों का गुंडा परेड कराया था. सभी को पुलिस ने हद में रहने की हिदायत दी थी लेकिन सुबह-सुबह रास्ते के विवाद में हुई इस हत्या ने पुलिस अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस हत्या की वजह को तलाशने में लगी है. कोई इसे रास्ते का विवाद बता रहा तो कोई इसे पारिवारिक विवाद बता रहा है.
पढ़ें-गया में महादलितों ने झोपड़ियों में लगाई आग, ईंट भट्ठे के मालिक को फंसाने का था प्लान