बक्सर: कोरोना वायरस के खिलाफ देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो चुकी है. वहीं, दूसरे तरफ पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का दूसरे और अंतिम दौर का परीक्षण चल रहा है. जिसमें जिला के युवा समाज सेवी अजय राय ने शामिल होकर अपने ऊपर वैक्सीन का ट्रायल करवाया.
युवा समाज सेवक ने एम्स में लिया वैक्सीन की ट्रायल डोज वैक्सीन का ट्रायल लेना गर्व की बात
पटना एम्स से दूसरे चरण का टीका लेकर बक्सर पहुंचे युवा समाज सेवी अजय राय ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रहे इस महायुद्ध का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. आज भी जब दिल्ली, मुम्बई और पंजाब से पैदल चलकर आने वाले अपने श्रमिकों के उस पैर के छालों को याद करता हूं. तब पता चलता है कि इस कोरोना ने हमे कही का नहीं छोड़ा. मेरे ऊपर आज दूसरे चरण के वैक्सीन का ट्रायल हुआ यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
स्वास्थ्य कर्मीयों में नहीं दिख रहा उत्साह
कोरोना वायरस के खिलाफ 16 जनवरी से चल रहे पहले चरण के टीकाकरण अभियान में जिला के 6,500 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाना है. वहीं जिसके बाद से स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है. बता दें कि 4 दिन गुजर जाने के बाद भी किसी दिन 500 तो किसी दिन 510 स्वास्थ्य कर्मी ही टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. जबकि जिला में 17 जगहों पर टीका लगाने का सेंटर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें -पटना: दीघा BJP विधायक संजीव चौरसिया ने एम्स में लिया वैक्सीन की ट्रायल डोज
कोविशिल्ड का टीका
गौरतलब है कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मीयों को कोविशिल्ड का टीका लगवाना है. उसके बाद दूसरे दौर में सुरक्षा कर्मीयों और सफाई कर्मीयों को दिया जाना है. वहीं, तीसरे दौर में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टिका दिया जाएगा. जिसके लिए जिले में कुल 12 कोल्ड चेन पॉइंट बनाया गया है. जहां वैक्सीन को सुरक्षित रखा गया है. राज्य सरकार के द्वारा जिला में 6 हजार 760 डोज भेजा गया है.